मेरा नाम शगुन गुप्ता है। मैंने कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स किया है। आप लोगो की तरह मुझे भी ट्रेडिंग के बारे में पता चला, तो मैंने शुरुवात में शौकिया ट्रेडिंग शुरू की। घर वालो और दोस्तो के बहुत समझने के बाद भी मैने स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर दी। मैंने 2016 में Zeerodha ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अपना Demat account खुलवा लिया।
मेरा पहला ट्रेड
2016 की जुलाई की एक दोपहर मैने अपना पहला ट्रेड लिया। वो एहसास बिलकुल अलग था , पेट में गुड़ गुड़ की आवाजे आ रही थी, माथे पे पसीना था, हाथ कांप रहे थे, लेकिन एक खुशी के साथ साथ डर भी था।
मम्मी पापा और दोस्तो ने इतना डराया जो था। Yes Bank वो पहला शेयर जो मैने खरीदा था। मात्र ₹5000 लगाके Yes Bank के कुछ शेयर खरीद लिए थे। बहुत खुशी के साथ खरीदे थे शेयर, बिना कुछ जाने की शेयर मार्केट किस तरह काम करता है।
सच से सामना
Yes Bank के शेयर खरीद तो लिए थे बिना कुछ ये जाने की मार्केट कैसे काम करता है, Technical Analysis, Fundamental Analysis, Equity , F&O आखिर क्या है।
ब्रोकरेज जो कि आपको देना ही देना ही है चाहे आप फायदे में रहो या नुकसान में, कहा पता था। लूटा हुआ महसूस हुआ क्योंकि जिस ₹5000 से ट्रेड लिया थे ये सोच कर की आज के आज ही इसे दोगुना कर दूंगा वो ही पैसे सब ब्रोकरेज आदि देने के बाद आधे रह जायेंगे। बहुत बड़ा झटका लगा।
सीख
इतने बड़े झटके ने यह तो बता दिया के मैं कितने पानी में हूं। बिना सीखे जो तैरने चला था डूबना तो था ही।
हमे अपनी गलतियों से सीखना चाहिए तो मैंने अब तय किया की अब सीख कर ही आगे बढ़ा जायेगा। तो मैंने सीखना शुरू किया। पहले तो आपको पता ही नही होता के किस से सीखे, क्या सीखे और कोन सबसे बेस्ट strategy है?
सबकुछ शुरू से पढ़ना था तो सबसे पहले गूगल का सहारा लिया, के शेयर मार्केट होता क्या है। लोग इसमें पैसा आखिर कैसे बनाते और खोते है। अलग अलग तरह की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग होती है।
लोग तरह तरह की ट्रेडिंग स्ट्रेटजीज को अप्लाई करके पैसा छापते है।
ये ब्लॉग क्यों बनाया?
यह ब्लॉग नही है, यह सिर्फ एक डायरी है। जो भी मैंने सीखा है उसे याद रखने के लिए यह ब्लॉग/डायरी है। रोज के ट्रेड्स को रिकॉर्ड रखने के लिए ताकि अपने लिए हुए ट्रेड्स को रिकॉर्ड कर सकू।
यदि आप इससे लाभान्वित होते है तो अच्छा है, यह किसी भी तरह की सही या गलत जानकारी देने के लिए नहीं बनाया गया है।